आगरा एक्सप्रेस-वे पर असंतुलित होकर पलटी कार, एक की मौत

आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात एक कार असंतुलित होकर खंती में पलट गई। हादसे में संजीव कुमार यादव (49) की मौत हो गई। जबकि चालक अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनाें फिरोजाबाद से निजी काम से लखनऊ आ रहे थे। पुलिस ने जख्मी चालक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।


 

प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह के मुताबिक, बुधवार देर रात फिरोजाबाद के खोरिया अहमद निवासी संजीव कुमार यादव अपने दोस्त मैनपुरी के घिरौरा स्थित ओय निवासी अनिल यादव संग कार से लखनऊ आ रहे थे। बुधवार देर रात सरोसा-भरोसा स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे से सर्विस लेन पर उतरते ही मोहान रोड पर कार के सामने एक कुत्ता आ गया।

जिसे बचाने में स्टीयरिंग मोड़ी तो कार अनियंत्रित होेकर खंती में पलट गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और अनिल व संजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, अनिल की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हादसे की सूचना संजीव व अनिल के परिवारीजनों को दे दी है। संजीव के परिवार में पत्नी बीना यादव व बेटा यशराज है।